किताबों की दुनिया और मैं
कितनी रंगबिरंगी , जादुई दुनिया है बाद इन किताबों में सब मुझे जानना है , हर परी से मिलना है , हर राक्षस को मारना है, हर रानी के संग नाचना है , हर महल की सैर करनी है , बादलों में खो जाना है , चन्दा संग बातें करनी है / कितना कुछ करना है मुझे इन किताबों के साथ.