क्यों आती हो?
चिड़िया रानी क्यों आती हो ?
फुदक फुदक कर मेरे मन में
ठुमक ठुमक कर इस जीवन में
चहक चहक कर सूनेपन में
क्यों संवाद जगाती हो ?
चिड़िया रानी क्यों आती हो?
आना ही है तो कुछ बोलो
मेरे दिल के घाव टटोलो
मैं कुछ रो लूं , तुम कुछ रो लो
मैं तेरी, तुम मेरी हो लो
क्यों जज़्बात जगाती हो?
चिड़िया रानी तुम क्यों आती हो?
तुम क्यों इतनी खुश दिखती हो?
टुक टुक प्यार से क्यों तकती हो?
कहाँ से आयी हो देखा क्या?
मेरा दोस्त भी है तनहा क्या?
क्यों अरमान जगाती हो?
चिड़िया रानी क्यों आती हो?