सवाल और ज़िन्दगी

रही है मेरी ज़िन्दगी सवालों से लदी हुई, सवालों से ढकी हुई और सवालों में खोई हुई कितने ही सवाल रहे मेरे मन में और उनका जवाब कोई नहीं दे पाया मुझे एबीएस ये समझ आया की प्रश्नो के साथ ही जीना पड़ेगा क्यूंकि लोग मेरी तरह इतने सवाल नहीं करते हैं बस ज़िन्दगी जीते हैं तो बस मैं भी जीती रहती हूँ

Previous
Previous

विचार विस्तार

Next
Next

ऊंची उड़ान