गुलाबी पन
गुलाबी हंसी, गुलाबी बातें
गुलाबी शाम, गुलाबी रातें
गुलाबी धुन , गुलाबी मन
गुलाबी सांस, गुलाबी पन
गुलाबी गीत, गुलाबी मीत
गुलाबी संग, गुलाबी प्रीत
गुलाबी आसमान भी है
गुलाबी ये धरा भी है
गुलाबी है ये भोलापन
गुलाबी था मेरा बचपन
गुलाबी है मेरा जीवन
गुलाबी मेरा अपनापन
गुलाबी रंग में मैं गुम
गुलाबी मैं , गुलाबी तुम।